Supreme Court on Friday upheld Tata Sons’ decision to sack Cyrus Mistry as chairman of the salt-to-software conglomerate. The court pronounced its judgment on the cross appeals filed by Tata Sons and Cyrus Investments against the National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) order which had restored Mistry as the executive chairman of the over $100 billion group.
सायरस मिस्त्री टाटा समूह के अध्यक्ष नहीं बन सकेंगे. देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूहों में से एक टाटा को लेकर 5 साल से चल रहे विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने टाटा के पक्ष में फैसला दिया है. कोर्ट ने मिस्त्री के नियंत्रण वाले शपूरजी पालनजी ग्रुप को मिलने वाले मुआवजे पर कोई आदेश नहीं दिया है. चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े की अध्यक्षता वाली बेंच ने का है कि इसे लेकर अलग कानूनी प्रक्रिया चलेगी. मिस्त्री को 2016 में एक बोर्ड मीटिंग में टाटा के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया था.
#CyrusMistry #RatanTata #SupremeCourt #OneindiaHindi